शारदा समूह के प्रमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
दार्जिलिंग। सारदा समूह के प्रमुख सुदिप्तो सेन को एक स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है। स्थानीय अदालत ने सेवानिवृत सैनिक कबीर राय द्वारा वर्ष 2013 में दायर एक मुकदमे के संबंध में सुनवाई करते हुए कल सेन को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
श्री राय ने कंपनी में 15 महीने के फिक्स्ड डिपोजिट योजना में एक लाख रुपये निवेश किया था पर अप्रैल 2013 में कंपनी के बंद हो जाने से उन्हें नुकसान हुआ था। अदालत ने सेन को मामले की अगली सुनवाई के दिन दो अप्रैल को पेश करने काे कहा है। उल्लेखनीय है कि कई अन्य निवेशकों ने भी कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। फिलहाल सीबीआई इस मामले की जाँच कर रही है।
(वार्ता)