निर्भया डाक्यूमेंटरी प्रकरण - पीडिता के परिजन बीबीसी के खिलाफ जायेंगे कोर्ट
बलिया। दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के परिजनों ने घटना पर बनायी गयी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री में उनकी बेटी का नाम सार्वजनिक किए जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है ।
पीड़िता के पिता ने आज पत्रकारों को बताया कि, ‘‘ उनसे साफ तौर पर कहा गया था कि वे हमारी बेटी का नाम और फोटो जाहिर नहीं करेंगे पर उन्होंने ऐसा किया और यह सही नहीं है। हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे ।’’ उन्होंने बलात्कार के दोषी मुकेश के आपत्तिजनक बयानों पर भी विरोध जताया है। बताते चलें कि निर्भया गैंग रेप कांड से जुड़ी विवादित डॉक्युमेंट्री (इंडियाज़ डॉटर) के प्रसारण पर भारत
सरकार के बैन के बावजूद ब्रिटिश मीडिया कंपनी बीबीसी ने इसका प्रसारण कर
दिया है । हालांकि, बीबीसी ने कहा है कि भारत में इस डॉक्युमेंट्री को
टेलिकास्ट करने की उसकी योजना नहीं है।
वहीं निर्भया बलात्कार कांड के दोषियों में से एक की टिप्पणियों को ‘‘घृणित’’
करार देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता ने जोर देकर
कहा है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के काम में पुरूषों के शामिल
होने की आवश्यकता है ।