MNS की धमकी के बाद बदलनी पड़ी फैशन शो की जगह
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकी की वजह से लैक्मे फैशन वीक-2015 के ग्रैंड फिनाले का वेन्यू आयोजन से चंद घंटे पहले बदलना पड़ा। पहले यह बाइकुला के डॉक्टर भाऊ दाजी लाड म्यूजियम में होना था, लेकिन तोड़-फोड़ की धमकी की वजह से इसे बदल दिया गया।
एमएनएस का कहना है कि म्यूजियम सार्वजनिक संपत्ति है और यहां पर फैशन शो का आयोजन नहीं किया जा सकता।
जबकि म्यूजियम का कहना है कि उसने इस आयोजन के लिए पहले ही सभी जरूरी जगहों से इजाजत ले ली थी।
रविवार दोपहर को वेन्यू लोअर परेल होटेल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां पर इवेंट के बाकी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। आखिरी वक्त में मची अफरा-तफरी के बीच रोहित बल और नरेंद्र कुमार जैसे डिजाइनर्स भी सेट तैयार करने में मदद करते दिखे।
राज ठाकरे की एमएनएस ने धमकी देते हुए कहा था कि म्यूजियम में फैशऩ शो का आयोजन नहीं कराया जा सकता और अगर ऐसा किया गया, तो हमला कर दिया जाएगा। म्यूजियम के ऑनररी डायरेक्टर और ट्रस्टी तसनीम जकारिया मेहता ने कहा, 'यह सही नहीं है। यह टेस्क्सटाइल से जुड़ा शो था और हमारे पास इसकी परमिशन ती।
मेहता ने कहा, 'इसमें कुछ भी अभद्र या उत्तेजक नहीं था। एमएनएस मोरल पुलिसिंग कर रही है। उन्होंने कहा था कि हमारे करीब 300 लोग आएंगे और शो रोक देंगे। उन्होंने मेहमानों की कारों को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही थी।'
म्यूजियम अपने विस्तार के लिए साथ वाले प्लेग्राउंड को इस्तेमाल करना चाहता है, जिसका एमएनएस विरोध कर रही है। मेहता ने कहा. 'इस घटना का उनके विरोध या प्लेग्राउंड से कोई नाता नहीं है। हम बीएमसी के साथ मिलकर इस मसले पर विचार कर रहे हैं। उन लोगों को बीएमसी नया मैदान दे देगी। मगर यह मोरल पुलिसिंग है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।'
एमएनएस सदस्य संजय नाइक ने कहा, 'हमने आयोजकों से कहा था कि फैशन शो न करें। म्यूजियम बीएमसी की प्रॉपर्टी है, किसी की निजी संपत्ति नहीं। वहां सिर्फ शिक्षा वगैरह से जुड़े इवेंट्स का ही आयोजन हो सकता है। बीएमसी के नियमों के मुताबिक फैशन शो को इजाजत नहीं दी जा सकती।'
(IMNB)