यूपी पुलिस का कारनामा - कभी आप ने देखा है बम को ऎसे डिफ्यूज करते हुए
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार दोपहर तीन बजे नागरी प्रचारिणी पुस्तकालय इलाके में तब हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया, जब लोगों की नजर वहां रखे देसी बमों पर पड़ी। इससे इलाके में डर फैल गया। बम को डिफ्यूज करने के लिये पुलिसवालों ने जो कुछ किया, उसे देख-सुन हर कोई हैरान रह जाएगा।
पुस्तकालय में भी तब खासी भीड़ थी। साथ ही तब पास के एक प्राथमिक स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।
ऎसे में पास के गोकुलपुरा थाने के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को बमों से दूर हटाया। इसके बाद
पुलिसवालों ने पहले तो बम को लकड़ी के डंडे से पीटा। एक पुलिसवाले ने अपने पैर भी बम पर मारे। फिर लोगों से एक बाल्टी में पानी भरके लाने को कहा।
उन्होंने बम को फटने से बचाने के लिए पानी में डूबो दिया। सोचा कि अब यह खराब हो जाएगा। तभी भीड़ में से किसी ने कहा, अगर बम पानी में फट गया तो क्या होगा? इस पर पुलिसवाले उस बम को ईंट-पत्थर से पीटने लग गए।
पत्थरों से पीटने के बाद जब यकीन हो गया कि बम नष्ट हो चुका है तो वे बम को बाइक पर लेकर सुरक्षित स्थान रवाना हो गए। बम निरोधक दस्ते को बाद में फोन किया गया।
लोग समझ नहीं पा रहे थे कि इनकी हिम्मत की दाद दें या मूर्खता पर अफसोस जताएं। एसएसपी राजेश मोडक ने माना कि पुलिसवालों ने समझदारी से काम नहीं लिया।