Breaking News

AAP विवाद - केजरीवाल का ‘गंदी लड़ाई’ में पड़ने से इनकार

नयी दिल्ली।पार्टी में बढ़ती अंदरूनी कलह के बीच ‘आप’ प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि संगठन में जो कुछ हो रहा है, उससे वह व्यथित और आहत हैं । उन्होंने इसे ‘‘गंदी लड़ाई’’ करार दिया और कहा कि यह लोगों द्वारा जताए गए भरोसे के प्रति ‘‘विश्वासघात’’ है ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयेाजक ने यह कहते हुए ‘‘गंदी लड़ाई’’ में पड़ने से इनकार किया कि वह दिल्ली के शासन पर ध्यान केंद्रित करेंगे ।

(भाषा)