Breaking News

पाक की पार्टी - अलगाववादियों संग केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी हुए शरीक

नई दिल्ली। पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर सोमवार रात दिल्ली के पाक उच्चायोग में आयोजित डिनर पार्टी में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत पूर्व आर्मी चीफ व विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी शिरकत करने पहुंचे। वीके सिंह से पहले अली शाह गिलानी समेत जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादी नेता भी एक-एक कर इस डिनर पार्टी में पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की इस कार्यक्रम में मौजूदगी ने कइयों को हैरान कर दिया, क्योंकि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को न्योता देने का विरोध करती रही है। पिछली बार इस मुद्दे को लेकर भारत ने पाकिस्तान से बातचीत तक बंद कर दी थी। वीके सिंह इस कार्यक्रम में करीब 10 मिनट तक रुके। इस दौरान पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने उनका स्वागत किया। बासित के संक्षिप्त संबोधन के बाद वीके सिंह कार्यक्रम से तुरंत निकल गए। वीके सिंह से अलगाववादियों के साथ उनके कार्यक्रम में शिरकत करने के बाबत जब सवाल पूछने की कोशिश की गई, तो वह बिना जवाब दिए कार में बैठकर चले गए। पाकिस्तान की ओर से इस डिनर पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ-साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी न्योता दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम से खुद को अलग रखा। कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भी न्योते के बावजूद इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, वहीं मणिशंकर अय्यर ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। अय्यर ने कहा, 'पाक उच्चायुक्त और अलगाववादियों के बीच मुलाकात अटल जी के समय शुरू हुई और यह सिलसिला हमारे वक्त (यूपीए सरकार) में भी कायम रहा। मुझे नहीं लगता कि इससे हमें किसी तरह से नुकसान पहुंचा है या पाकिस्तान को किसी तरह का लाभ मिला है।'

(IMNB)