मुफ्ती की शपथ में भारत माता की जय और अल्लाह
जम्मू . बीजेपी के समर्थन से पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद का मुख्यमंत्री बनना भारतीय राजनीति के लिए ऐतिहासिक वाकया है। मुफ्ती की शपथ के लिए जम्मू का जोरवार सिंह स्टेडियम फूलों से सजा था। पीडीपी और बीजेपी के बीच भौगोलिक और वैचारिक स्तर पर कितनी गहरी खाई है इसे शपथ ग्रहण समारोह में लोगों ने बखूबी महसूस किया।
बीजेपी, पीडीपी के मंत्री और राज्य मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में बिल्कुल अलग राजनीतिक संस्कृति और स्टाइल में दिखे। जब बीजेपी सांसद जुगल किशोर ने राष्ट्र गान के बाद तेज आवाज में भारत माता की जय कहा तो स्टेडियम में बीजेपी खेमा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दूसरी तरफ पीडीपी खेमा पूरी तरह से खामोश रहा।
दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक पहचान का विरोधाभास शपथ ग्रहण समारोह में साफ दिखा। बीजेपी और पीडीपी कोटे से शपथ ले रहे मंत्रियों के पहनावे भी बिल्कुल अलग थे। जावेद मुस्तफा हैट पहने अल्लाह के नाम पर शपथ ले रहे थे। मौलवी इमरान अंसारी भी अल्लाह के नाम पर शपथ लेते दिखे। प्रदेश के जाने-माने नेता लाल सिंह ने चमकीले भगवा साफा पहने डोगरी में शपथ ली। बीजेपी के सुनील सिंह ने शुद्ध हिन्दुस्तानी में शपथ ली।
वकील, बिजनसमैन और इकॉनमिस्ट से पीडीपी नेता बने हसीब दारबु पूरी तरह से फैशनेबल लिबास में दिखे तो आयशा नकाश हाई हील्स में थीं। बीजेपी नेता आरएसएस के पहनावे कुर्ते में थे। बाली भगत और सुनील शर्मा कुर्ते में शपथ लेते दिखे। भगत ने शपथ लेने के बाद जोर से जय भारत की आवाज लगाई। पीडीपी के एक मंत्री ने शपथ लेने के बाद जय हिन्द कहा।
मंच के सामने बीजेपी के बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, मनोहर लाल खट्टर, राम माधव और शाहनवाज हुसैन बैठे थे। इनके बगल में महबूबा मुफ्ती बैठी थीं। इन्हीं लोगों के साथ पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग भी थे।
महबूबा मुफ्ती मुरली मनोहर जोशी के साथ गंभीरता से बात करती दिखीं। शाहनवाज हुसैन और राम माधव आपस में बात करते हुए खुश दिख रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल निश्चिंत मूड में दिख रहे थे। वह बारी-बारी से पीडीपी मंत्रियों को गले लगा रहे थे। पीएम ने जावेद मीर की हैट की तारीफ भी की। पठान सूट पहने सज्जाद लोन मुफ्ती मोहम्मद सईद और पीएम मोदी से हाथ मिलाने की आतुरता में हस्ताक्षर करना ही भूल गए। जब उन्हें दोबारा हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया तो उस दैरान सबके चेहरे पर हंसी फूट पड़ी। सज्जाद को आखिरी पलों में राज्य मंत्री बनाया गया है।
जोरवार सिंह स्टेडियम पूरी तरह से पैक था। इस समारोह में अतिथि के रूप में एस. दौलत, शाहिद सिद्दीकी, हिना भट्ट और विक्रमादित्य सिंह मौजूद थे। सिद्दीकी ने इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बताया। एएस दौलत ने कहा कि यदि यह सरकार काम करती है तो भारतीय राजनीति का तेवर बदलेगा।
(IMNB)