जेडी (यू) ने जीतन राम मांझी को पार्टी से निकाला
पटना। बिहार में कार्यवाहक राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के पटना पहुंचने के साथ पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खेमा उनके सामने शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि नीतीश कुमार, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे और मांझी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
नीतीश खेमे की ओर से आज ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करने की बात भी कही जा रही है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने से इनकार कर चुके जीतन राम मांझी भी आज राज्यपाल से मिलेंगे।
इस बीच जेडी (यू) से मांझी को पार्टी से बगावत करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने उन्हें इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन मांझी इसे मानने के बजाय खुली जंग का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार करते हुए रविवार को कहा कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार करेंगे। नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया था कि विस्तार में दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं। वह आज राज्यपाल से मिलकर इसकी अनुमति लेंगे। मांझी ने कुर्सी छोड़ने से इनकार करते हुए कहा है कि वह अपनी ताकत विधानसभा में दिखाएंगे।
दूसरी तरफ, मांझी को उतारकर सरकार बनाने की कवायद में जुटे जेडी (यू) के दूसरे खेमे की योजना पार्टी के 97 विधायकों की परेड राजभवन में कराने की है। इसके अलावा आरजेडी के विधायक भी राजभवन तक परेड करेंगे। मांझी विरोधी खेमे ने रविवार को राजभवन जाकर राज्यपाल के प्रधान सचिव को नीतीश कुमार को 130 विधायकों के समर्थन का दावा वाला पत्र सौंपा था। इनमें जेडी (यू) के अलावा आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआ के विधायक के अलावा एक निर्दलीय दुलाल चंद गोस्वामी के नाम हैं।
जेडी (यू) के प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा है कि आज नीतीश विधायकों के साथ राज्यपाल के पास जाएंगे, उनका दावा है कि उनके साथ 130 विधायक होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मांझी को अगले 48 घंटे में हटाकर नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उधर, जेडीयू के ही दलित विधायक और पूर्व मंत्री रमई राम ने मांग की है कि उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया जाए। रमई राम ने कहा है कि मेरा दावा बनता है। मैं सीनियर आदमी हूं, मेरा हक है कि मुझे डिप्टी सीएम बनाया जाए। मैंने नीतीश कुमार से ये बात कह दी है और अपना हक जो नहीं मांगता वो बेवकूफ होता है और मैं बेवकूफ नही हूं। उन्होंने कहा कि हम नीतीश को ही सीएम बनाना चाहते हैं।
(IMNB)