गैंगरेप की वीडियो में सामने आया पांच आरोपियों का चेहरा
हैदराबाद। व्हाट्सएप पर तेजी से फैल रही दो अलग-अलग वीडियो में क्रुरता से मुस्कुराते ये पांच चेहरे देखे जा सकते हैं जो बारी-बारी से एक लड़की का गैंगरेप कर रहे हैं. लड़की की हजार मिन्नतों के बावजूद ये पांचो उस पर रहम नहीं कर रहे.
छह महिने के आस-पास पुरानी इस वीडियो को हैदराबाद के एंटी-टैफिकिंग एनजीओ 'प्रज्वाला' में काम करने वाली सुनिता कृष्णन ने सामने लाया है.
उन्होंने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करके एक मुहीम शुरु की है जिसका उद्देश्य आरोपियों को शर्मिंदा करना और लड़की को न्याय दिलाना है. सुनिता ने देश के गृह सचिव और महिला बाल एवम विकास मंत्री से मिलने का समय मांगा है.
वे उन्हें इस वीडियो की जानकारी देना चाहती हैं. वे चाहती हैं कि इसे एक मुहिम का रूप दिया जाए, जिसमें किसी के पास भी ऐसी वीडियो होने की स्थिति में वो ऐसा कदम उठा सके जिससे आरोपियों को पकड़ने में आसानी हो. सुनिता खुद रेप पीड़िता हैं और उनके साथ हुई रेप की घटना के बाद वे महिला तस्करी के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं. ताजा जानकारी में उन्होंने बताया है कि जब वे एक टीवी चैनल को अपने कैंपेन #ShameTheRapistCampaign की जानकारी देने जा रही थीं तभी उनके कार पर हमला कर दिया गया.
(IMNB)