Breaking News

कानपुर - पनकी हनुमान मंदिर में हजारों रुपये की चोरी

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पनकी हनुमान मंदिर मेँ रात मेँ घुसे चोरों ने ताला तोड़कर नौ दानपात्रों से हजारों रुपए पार कर दिए। महंत जीतेंद्र दास के कमरे के बाहर से दरवाजा बंद कर दिया ताकि वे बाहर न निकल सके।
सुबह चोरी की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे पनकी एसओ, कल्याणपुर सीओ, एस पी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी और फोरिंसिक टीम ने मामले की व्‍यापक जांच की। शहर के प्रसिद्ध पनकी हनुमान मंदिर में रोजाना भारी संख्या में भक्तों की भीड़ रहती है। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मन्दिर में आरती होने के बाद पट बन्द कर दिए गए थे। आज सुबह एक कर्मचारी मन्दिर पहुंचा तो महंत जितेन्द्र दास के कमरे के बाहर कुंडी लगी थी। सन्देह होने पर वह कुंडी खोल कर अंदर गया। तब पता चला कि मन्दिर में लगी नौ दान पेटी के ताले टूटे हुए थे। और सभी दान पेटी से रुपये गायब थे। इससे मन्दिर परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी। मौके पर पनकी थाने के कार्य वाहक एसओ पहुँचे। इसके बाद एस पी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सीओ अखिलेश सिंह, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड जांच-पड़ताल करने आये। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है। चोरों के बारे में कोई भी सुराग अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।बताते चलें कि बीते दिनों पनकी थाना क्षेत्र में कई चोरियां हुयीं हैं। और किसी का भी खुलासा नहीं हो पाया है। 

(महेश प्रताप सिंह - पनकी)