मतंग सिंह की पैरवी में होम मिनिस्ट्री से CBI को हुआ फोन ?
नई दिल्ली। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है पर सूत्राें से पता चला है कि होम मिनिस्ट्री के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने सीबीआई से मतंग सिंह की गिरफ्तारी को टालने का आग्रह किया था। विदित हो कि पूर्व कांग्रेसी नेता मतंग सिंह को शारदा घोटाले के मामले में पिछले हफ्ते कोलकाता में अरेस्ट किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने इस मसले पर पीएमओ में शिकायत की है कि होम मिनिस्ट्री के एक सीनियर अफसर ने गिरफ्तारी को टालने के लिए कहा। यह भी पता चला है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने होम सेक्रेटरी से इस मामले में पूछताछ की है।पर आधिकारिक तौर पर कोई इस मसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।