Breaking News

राहुल गांधी का कांग्रेस में बड़ा रोल चाहती हैं अंबिका सोनी

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने राहुल गांधी को पार्टी में मजबूत भूमिका दिए जाने की वकालत की है । अंबिका ने मांग की है कि पार्टी संगठन में पूरी तरह से बदलाव हो। वह पार्टी में युवाओं को अहम रोल में देखना चाहती हैं।
राहुल को पार्टी की कमान सौंपे जाने की बहस में अब अंबिका सोनी भी शामिल हो गई हैं। इससे पहले पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने भी राहुल को ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग की थी। सोनी ने पत्रकारों से कहा कि - 'पार्टी में सभी राहुल को और ज्यादा निर्णायक भूमिका में देखना चाहते हैं, लेकिन इस पर कोई फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है।' पार्टी प्रमुख के पद पर सोनिया गांधी को बदले जाने के सवाल पर सोनी ने चुप्पी साध ली। वैसे, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अप्रैल में होने वाली बैठक में राहुल को पार्टी प्रमुख बनाने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। सोनी ने कहा, 'एआईसीसी को पुनर्गठित करना है। इसकी चर्चा तो हो रही है पर लंबे समय से ऐसा हुआ नहीं है। उम्मीद है कि नए चेहरे डिसिजन मेकिंग में शामिल होंगे।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विभिन्न स्तरों पर युवा नेताओं की संख्या बढ़नी चाहिए। सोनी का कहना था कि संगठन में बदलाव एक नियमित प्रकिया ही होगी। राहुल गांधी कांग्रेस की अहम बैठक से पहले पार्टी के भविष्य पर विचार करने की बात कहकर छुट्टी पर गए हैं। बजट सत्र के दौरान उनके छुट्टी पर जाने को लेकर भी विवाद हो रहा है।

(IMNB)