25 सदस्यीय कैबिनेट का नेतृत्व करेंगे मुफ्ती, शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मोदी
नई दिल्ली। पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू कश्मीर की 25 सदस्यीय कैबिनेट का नेतृत्व करेंगे और रविवार को जम्मू में आयोजित होने वाले उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। 25 सदस्यीय इस कैबिनेट में लगभग आधे मंत्री भाजपा के होंगे।
अनुच्छेद 370 और आफस्पा जैसे मामलों पर मतभेद सुलझने और पीडीपी और भाजपा के बीच समझौता होने के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने से पहले 79 वर्षीय सईद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इसके साथ ही दोनों दलों के बीच सरकार गठन को लेकर दो महीने तक चली वार्ता समाप्त हो गई। उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार सईद 25 सदस्यीय कैबिनेट का नेतृत्व करेंगे, जिसमें उप मुख्यमंत्री के पद समेत भाजपा के 12 मंत्री होंगे। भाजपा पहली बार राज्य में सरकार का हिस्सा बनने जा रही है। सईद और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान पीडीपी के मुख्य वार्ताकार हसीब द्राबू भी मौजूद थे। इस दौरान सईद ने प्रधानमंत्री को रविवार को जम्मू में आयोजित होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
मोदी और सईद ने मुस्कुराते हुए और एक दूसरे को गले लगाते हुए फोटो खिंचवाए। ये फोटो कुछ ही मिनटों में सोशल नेटवर्क पर ट्रेंड करने लगे। सईद ने 7, रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, मैंने प्रधानमंत्री को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है और उन्होंने हामी भर दी है। सईद ने अनुच्छेद 370 और सैन्य बल विशेषाधिकार कानून (आफस्पा) जैसे विवादास्पद मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) रविवार अपराहन तीन बजे घोषित कर दिया जाएगा।
सईद ने कहा कि एक साझा आधार और एक साझा एजेंडा तैयार करने के लिए दो महीने तक काफी चर्चा हुई। उन्होंने पीडीपी-भाजपा गठबंधन को उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव के साथ आने के समान बताया। उन्होंने कहा कि चुनावों का जनादेश स्पष्ट है कि पीडीपी कश्मीर के लोगों और भाजपा जम्मू के लोगों की पसंद है। इसलिए हमने फैसला किया है कि हम ऐसी सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाएंगे जो राज्य के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करेगी।
(IMNB)