Breaking News

कोलगेट मामले में मधु कोड़ा को मिली जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कोयला खदान आवंटन घोटाले के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं अन्य सात लोगों को जमानत दे दी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा, मैंने उनकी जमानत स्वीकार कर ली है।
इस मामले की अब अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी। इससे पहले सीबीआई ने कोड़ा और सात अन्य की जमानत संबंधी याचिकाओं का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने एक कोयला ब्लॉक के आवंटन में आरोपी कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (वीआईएसयूएल) का पक्ष लेने के लिए साजिश रची और अपने पद का दुरुपयोग किया। सीबीआई ने अदालत से कहा कि कोडा के अलावा, मामले में अन्य आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु एवं पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता हैं। राजनीतिज्ञ तथा लोकसेवक होने की वजह से वे लोग मामले के गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। वरिष्ठ लोक अभियोजक वी के शर्मा ने अदालत को बताया कि गुप्ता ने जांच समिति की सिफारिशों के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को गुमराह किया था। उन दिनों गुप्ता ही जांच समिति के अध्यक्ष थे। गौरतलब है कि यह मामला झारखंड के राजहरा नॉर्थ कोयला ब्लॉक का वीआईएसयूएल को आवंटन किए जाने में कथित अनियमितताओं का है।

(IMNB)