आजम खां पर लगाम लगाएं अखिलेश यादव - गवर्नर राम नाइक
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा है कि वह अपने मंत्री आजम खां पर लगाम लगाएं। शनिवार की रात राजभवन में आईएएस वीक के दौरान अधिकारियों को गवर्नर ने डिनर पर बुलाया था। डिनर में सीएम अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे। डिनर के दौरान ही सीएम से अकेले में मुलाकात कर गवर्नर ने आजम के बयानों और पत्र भेजने पर नाराजगी जताई।
गवर्नर ने कहा, यदि आजम और उनके परिवार को मुझसे खतरा है तो वे पुलिस और सीएम से मेरी शिकायत कर गिरफ्तार करवा दें। इस बीच, आजम खान ने राज्यपाल राम नाइक पर आरोप लगाया कि वह केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारे पर राज्य का माहौल खराब कर रहे हैं। इसकी शिकायत वह राष्ट्रपति से करेंगे।
सूत्र बताते हैं कि गवर्नर ने सीएम से सीधे कहा कि आपका मंत्री गवर्नर के लिए ऐसे बयान देता है तो सीएम के नाते आप को क्या करना है। राजभवन के सूत्र बताते हैं कि गवर्नर को लेकर मंत्री आजम खां की जो बयानबाजी चल रही है, उसे लेकर गवर्नर पिछले कई दिनों से सरकार का मुखिया होने के नाते सीएम से और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से भी संतुष्ट नहीं हैं। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि गवर्नर को लेकर आजम जो बयानबाजी कर रहे हैं उसके लिए अखिलेश यादव और मुलायम सिंह को खुद आजम के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए। आजम पर कोई ऐक्शन न करने से साफ पता चलता है कि सरकार और पार्टी की रजामंदी से ऐसा चल रहा है।
गवर्नर ने कहा कि मैं सीएम होता और मेरा कोई मंत्री गवर्नर के लिए इस तरह लगातार बयानबाजी कर रहा होता तो दूसरे दिन ही उसे कैबिनेट से बाहर निकाल देता। आजम पर कार्रवाई न करने के पीछे सरकार और पार्टी की कोई न कोई मजबूरी जरूर होगी। गवर्नर रविवार को आगरा के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वहीं से शाम को वह दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने चले गए। सोमवार को वह दिल्ली से ही मेरठ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। मंगलवार को दिन में गवर्नर आजम को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं।
(IMNB)