प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में झाड़ू फेर दी : आजम खां
लखनऊ। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में झाड़ू फेर दी है। वह खुद कीमती कपड़े पहन रहे हैं और गरीबों की सुध नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गरीबों का क्या होगा।
रामपुर के मिलक में आज कंबल वितरण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की जनता बुरी तरह कराह रही है। देश के बादशाह ने गरीबों से छल-कपट कर वायदा किया था। छब्बीस जनवरी को उस देश के नुमाइंदे को बुला लिया जो दुनिया का ताकतवर देश होने के नाते जिस देश को चाहे तबाह कर देता है। उसके खुद के अपने देश के आर्थिक हालात खराब हैं। वह खुद हिन्दुस्तान से मांग रहा है। आजम ने कहा कि देश की आधी आबादी के पैर में चप्पल नहीं है, महिलाओं के पास दो जोड़ी साडिय़ां नहीं हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के लिए कपड़ों की मशीन लगाई गई है। देश का प्रधानमंत्री ही महंगा कपड़ा पहनेगा तो आम आदमी के पास लंगोट कहां से आएगा। वह बोले-महिलाओं के अधिकार की बात करने वालों, पहले अपनी पत्नी को तो इंसाफ दे दो। वह पूछती फिरती है कि मेरा घर कहां है, जो अपनी पत्नी को घर में नहीं रख सके। वह कैसे सरकार चलाएगा।