जयंती के 'लेटर बम' से राहुल गांधी को घेरेगी BJP
नई दिल्ली। पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के 'लेटर बम' से कांग्रेस उपाध्याय राहुल गांधी मुश्किल में पड़ सकते हैं। जयंती की इस चिट्ठी के सहारे बीजेपी राहुल को घेरने में जुट गई है। जयंती नटराजन ने शुक्रवार को परियोजनाओं के लिए हरित मंजूरी में राहुल गांधी पर हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी।
जयंती नटराजन के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने यूपीए शासन के दौरान मंजूर और खारिज पर्यावरणीय प्रॉजेक्ट्स की समीक्षा की मांग कर डाली। वहीं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वह संबंधित फाइलों की समीक्षा करेंगे। बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने भी कहा कि वह इस लेटर को पढ़ेंगे और देखेंगे कि इस आधार पर राहुल गांधी के खिलाफ केस बन सकता है या नहीं।
जेटली ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को नटराजन का पत्र पुख्ता तौर पर साबित करता है कि कांग्रेस के लिए वैधानिक या आवश्यक मंजूरी की नहीं बल्कि नेताओं की मर्जी ही अहम थी। जेटली ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अब पर्यावरण मंत्रालय (उस समय) मंजूरी और नामंजूर की गईं उन सभी अनुमतियों की समीक्षा करेगा और सुनिश्चित करेगा कि केवल कानून के मुताबिक ही इनका निपटारा हो और किसी अन्य बात पर नहीं।'
वहीं नटराजन के आरोप को गंभीर मुद्दा बताते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वह उन फाइलों की समीक्षा करेंगे, जिसके बारे में बाहरी प्रभाव होने के आरोपों का उल्लेख किया गया है।
उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी को लिखे पत्र में जयंती नटराजन ने जो खुलासा किया है वह गंभीर चिंता का विषय है और यह एक गंभीर मुद्दा है। यह पत्र आज सार्वजनिक हो गया है।'