फीरोजाबाद में चला बिजली चैकिंग महाअभियान
फीरोजाबाद। शहर के बिजली फीडरों पर हो रहे ओवर लोडिंग को देखते हुये शहर को ओवर लोडिंग से निजात दिलाने के लिये जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द के निर्देष पर शहर में इन दिनों चैकिंग अभियान जोरों पर चल रहा है। फीरोजाबाद को ओवर लोडिंग से निजात दिलाने के लिये बाहर की टीमों के साथ शहर की भी बाईस टीमें बनाई गई है।
जिलाधिकारी के निर्देष पर चल रहे महा चैकिंग अभियान में टीमों के साथ पीएसी बल व पुलिस के अधिकारी भी जोडे गये हैं। सुबह से लेकर शाम तक चलने वाले चेकिंग अभियान में टीमों के द्वारा हर गली मुहल्ले व अपार्टमेंन्ट में घरों व मीटरों की जांच विद्युत टीमों के द्वारा की जा रही है। बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे इस सघन चेकिंग अभियान में मीटर टैम्पर्ड व कटिया कनैक्सन कर बिजली चोरों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं। गत दिवस चेकिगं अभियान फीरोजाबाद के एसएन रोड व उसके आस पास के मुहल्लों में चलाया गया। चैकिंग अभियान में आसपास के लोगों ने विद्युत टीमों का सहयोग किया। चैकिंग अभियान से जुडे अधिकारियों ने बताया कि चैकिंग अभियान से शहर में हो रही ओवर लोडिंग की समस्या में काफी कमी आई है।
(यश यादव - फिरोजाबाद)