बदइंतजामी का शिकार हुआ प्रवासी भारतीय समारोह
गुजरात। गांधीनगर में बुधवार से शुरू हुआ प्रवासी भारतीय सम्मेलन बदइंतजामी का शिकार हो गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने
सम्मेलन का उद्घाटन किया। लेकिन महात्मा मंदिर में आयोजित उद्घाटन समारोह
में भारी अव्यवस्था दिखाई पड़ी।
प्रवासी भारतीय दिवस की ओपनिंग सेरेमनी में
पहुंचे हजारों एनआरआई को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई नाराज
एनआरआई आयोजकों से शिकायत करते नजर आए। इस समारोह में शामिल होने आए एनआरआई जब मुख्य द्वार पर पहुंचे तो उनका
मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त स्वयंसेवक या सरकारी अधिकारी उपस्थित नहीं थे।
मेहमानों को यह पता ही नहीं था कि कहां जाना है, बैठने या नाश्ते-पानी की
व्यवस्था कहां है। ऐसे में सैकड़ों लोग यहां से वहां चक्कर लगाते नजर आए।
कुछ विदेशी मेहमानों ने सरकारी अधिकारियों से बहस भी की। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नौ जनवरी को गुजरात पहुंचेंगे।