बिहारः डकैतों ने रेल यात्रियों से नकदी, जेवरात लूटे
पटना। बिहार
के जमुई में डकैतों ने बीती रात यहां दादनगर हॉल्ट के पास रेलवे के कैबिन
मैन को बंधक बनाकर जबरन छपरा टाटा एक्सप्रेस को रूकवा लिया और इसके चार
शयनयान डिब्बों में धावा बोलकर नकदी, मोबाइल और जेवरात समेत 10 लाख रूपये
से ज्यादा की लूटपाट कर फरार हो गए।
जिले में पिछले दस दिनों में ट्रेन में
लूटपाट की यह दूसरी घटना है। गुस्साए यात्रियों ने बाद में राजकीय रेलवे
पुलिस (जीआरपी) के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि जब डकैत
यात्रियों को लूट रहे थे तो तब उसके कर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। झाझा
जीआरपी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया, ‘‘डकैतों की संख्या 20-25
होगी और उन्होंने बीती रात कैबिन मैन को बंदूक के दम पर बंधक बना लिया तथा
उसे सिग्नल को लाल करने पर मजबूर कर दिया जिससे छपरा-टाटा एक्सप्रेस रूक
गई।’’ लूटपाट के बाद रेलवे पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार दुबे घटना की
जानकारी लेने झाझा पहुंचे। 27 दिसंबर को डकैतों ने पटना हाटिया पाटलिपुत्र
एक्सप्रेस को जमुई जिले के लहनबन हॉल्ट के पास लूट लिया था।