लालू दिलायेंगे समधी को यूपी में लाल बत्ती
गाजियाबाद। माना जा रहा है कि लालू और मुलायम यादव के ऊंचे राजनीतिक ओहदे के लिहाज से लालू यादव के समधी
जितेन्द्र यादव को बराबरी में लाने के लिए ये पूरी कवायद की जा रही है।
मुलायम सिंह के इशारे पर सीएम अखिलेश यादव उन्हें मंत्री बना सकते हैं।
जितेन्द्र यादव की राजनीति गाजियाबाद से शुरू हुई। वे समाजवादी युवजनसभा के
जिलाध्यक्ष रहे। उसके बाद मुलायम सिंह यादव ने उन्हें प्रदेश सचिव का पद
दे दिया। इस बीच जब भी विधानसभा के चुनाव हुए वह चुनाव लड़े पर जीत नहीं
सके। जितेन्द्र यादव के बेटे राहुल की शादी लालू यादव की बेटी रागिनी से
होने के बाद बुलंदशहर के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से लालू यादव ने
उन्हें टिकट दिलवाया था। सोनिया गांधी से सिफारिश करके उनको ये टिकट दिया
गया था, जबकि समाजवादी पार्टी में रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने इस दौरान
उन्हें टिकट नहीं दिया था। चुनाव
प्रचार में लालू ने इनके लिए जोर लगाया पर जीत नहीं दिला सके। अब लालू यादव
की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज
प्रताप से होने वाली है। पार्टी सूत्रों के अनुसार
जितेन्द्र यादव को लाल बत्ती देने की तैयारी जोरों पर है। जोड़तोड़ करके
जितेन्द्र यादव को लाल बत्ती देने के लिए लालू के इशारे पर मुलायम ने हामी
भर दी है। सूत्र बताते हैं कि लालू यादव अपनी बेटी का रिश्ता लेकर मुलायम
सिंह यादव के पास पहुंचे तो उनके साथ जितेन्द्र यादव भी थे