आई कैंप में ऑपरेशन में 60 मरीजों ने आंखों की रोशनी गंवाई
अमृतसर। पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक एनजीओ
द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में ऑपरेशन के बाद कम से कम 60 लोगों ने अपनी
आंखों की रोशनी खो दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 16 लोग अमृतसर
के गांवों के रहने वाले हैं जबकि शेष अन्य गुरदासपुर जिले के रहने वाले
हैं। इन सबको अमृतसर और गुरदारसपुर के ईएनटी अस्पतालों में भर्ती कराया गया
था।
घटना की पुष्टि करते हुए अमृतसर के उपायुक्त रवि भगत ने
गुरुवार को यहां कहा कि 16 प्रभावित मरीजों को सहायक प्रफेसर करमजीत सिंह
की निगरानी में शहर के ईएनटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने कहा
कि उन सबने स्थायी तौर पर अपनी दृष्टि खो दी है। भगत ने कहा कि उन डॉक्टरों
का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं जिन्होंने शिविर
में ऑपरेशन किया।