गोरखपुर- एसटीएफ ने पकडा शार्पशूटर
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज गोरखपुर में एक कथित शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया। पकडा गया शार्पशूटर हत्या समेत कई जघन्य अपराधों के एक
दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित था।
एसटीएफ सूत्रों ने यहां बताया कि हत्या समेत कई जघन्य अपराधों के एक
दर्जन से ज्यादा मामलों में अभियुक्त और कई वारदात को अंजाम देने की योजना
बना रहे कुख्यात शूटर संदीप त्रिपाठी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बल के
जवानों ने कल रात खोराबार इलाके के अजवनिया गांव के नजदीक उसे मामूली
प्रतिरोध के बाद गिरफ्तार कर लिया।