मोदी के दौरे से पहले असम को दहलाने की साजिश, ट्रेन में मिला 7 किलो का बम
गुवाहाटी (असम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 नवंबर से शुरू हो रहे दौरे के पहले असम
में विस्फोट होने के साथ ही बम भी मिलने लगे हैं। सोमवार को कामरूप (ग्रामीण)
जिले के केंदुकोना में सुरक्षा बलों को 15471 अलीपुरद्वार-कामाख्या-लमडिंग
इंटरसिटी एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी के एक टॉयलेट में एक लावारिस बैग
मिला। उसमें सात किलो क्षमता की बम होने से दहशत फैल गई। तब ट्रेन में 300
यात्री थे। घटना सुबह 10.55 बजे की है। केंदुकोना
स्टेशन में सुरक्षा बलों ने बोगी में टॉयलट के पास प्लास्टिक बैग में
तौलिया में लपटे तार देखे। तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी और रेल को
स्टेशन पर रोका गया।
सभी यात्रियों को ट्रेन से उतर सुरक्षित स्थान पर जाने
को कहा गया। पुलिस ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली। सेना का बम स्क्वायड
बुलाया। स्क्वायड ने बम निकाला और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर ढक दिया। करीब
12.15 बजे ट्रेन रवाना की गई। फिर शाम 4.15 बजे सेना के स्क्वायड ने बम को
नष्ट कर किया गया। रविवार को ही ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ के
मोरान में हुए बम विस्फोट में दो लोग मारे गए थे और 30 लोग घायल हुए थे। इन
ताजा घटनाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के पहले सुरक्षा के
कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। मोदी 29 नवंबर को गुवाहाटी देश के पुलिस
महानिदेशकों के सम्मेलन में हिस्सा लेने आएंगे। तीस नवम्बर को प्रधानमंत्री
का सरूसजाई स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम
है।