Breaking News

बंकर में छिप कर गोलियां बरसा रहे हैं आतंकी

जम्‍मू । जम्‍मू-कश्‍मीर के अरनिया सेक्टर के कठार गांव में सेना तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कठार गांव में करीब आधा दर्जन आतंकी सेना के पुराने बंकरों में छिपे हुए हैं। ये बंकर सेना ने 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के समय बने थे। मुठभेड़ में एक जवान एनके कुलविन्द्र शहीद हो गया, जबकि एक लड़की समेत छह लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक सिपाही विजय कुमार बताया जाता है। घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए सेना के हेलिकॉप्टर लगातार उड़ान भर रहे हैं। स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर कर लिया गया है। सेना की तरफ से पूरे इलाके को घेर कर रखा गया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह कठार गांव में लोगों ने 5-6 संदिग्ध लोगों को हथियारों के साथ देखा था। इसकी जानकारी बीएसएफ को दी गई। लेकिन तब तक आतंकी सेना के कैंप के पास पहुंच गए और पुराने बंकर में छिपकर फायरिंग करने लगे। यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से तीन किलोमीटर दूर है। इसके अलावा सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को विफल किया। एक आतंकी पकडा गया है। उसके कब्जे से एके 47 राइफल, तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। उसे लाम इलाके से पकड़ा गया है। उसकी पहचान अदुल कयूमी उर्फ पंजाबी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 8100 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की गई है।