जब यात्रियों ने लगाया प्लेन को धक्का
साइबेरिया। ऐसा शायद ही कभी देखा-सुना गया हो, साइबेरिया एयर के एक विमान के
यात्रियों उतरकर धक्का लगाना पड़ा। और तब बाहर टेंपरेचर था माइनस 52 डिग्री
सेल्सियस। यह घटना तब सामने आई जब एक यात्री ने इसका विडियो यू
ट्यूब पर डाल दिया। इस विडियो में यात्रियों का एक ग्रूप प्लेन को धक्का
लगाता नजर आ रहा है।
यह नजारा इगारका एयरपोर्ट का है, जहां रनवे बर्फ से ढका हुआ है। इगारका आर्कटिक सर्कल के भी पार है। भारी-भरकम मोटे ओवरकोट पहने यात्री एक-दूसरे को जोश दिलाने वाले नारे लगाते नजर आते हैं। वे धकेलते हुए प्लेन को कई मीटर तक ले जाते हैं। एक व्यक्ति चिल्लाता है, 'सबको घर जाना है।' पश्चिमी साइबेरिया के अधिकारी मंगलवार को हुई इस घटना की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है। इस बयान में कहा गया, 'कम तापमान की वजह से चेसी के ब्रेक जाम हो गए थे और ट्रक भी खींचकर प्लेन को टैक्सी वे तक ले जाने में नाकाम था। फिर यात्री उतरे और प्लेन को धक्का लगाकर टैक्सीवे पर ले गए।'
यह नजारा इगारका एयरपोर्ट का है, जहां रनवे बर्फ से ढका हुआ है। इगारका आर्कटिक सर्कल के भी पार है। भारी-भरकम मोटे ओवरकोट पहने यात्री एक-दूसरे को जोश दिलाने वाले नारे लगाते नजर आते हैं। वे धकेलते हुए प्लेन को कई मीटर तक ले जाते हैं। एक व्यक्ति चिल्लाता है, 'सबको घर जाना है।' पश्चिमी साइबेरिया के अधिकारी मंगलवार को हुई इस घटना की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है। इस बयान में कहा गया, 'कम तापमान की वजह से चेसी के ब्रेक जाम हो गए थे और ट्रक भी खींचकर प्लेन को टैक्सी वे तक ले जाने में नाकाम था। फिर यात्री उतरे और प्लेन को धक्का लगाकर टैक्सीवे पर ले गए।'