Breaking News

कानपुर - चौकी इंचार्ज टायर चुराते पकड़े गए

कानपुर। कानपुर के बिल्हौर में पुलिस चौकी के पास खड़े ट्रक के टायर बेच रहे चौकी इंचार्ज और सिपाही को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंचे एसओ और सीओ से चौकी इंचार्ज ने झगड़ा भी किया। एसएसपी ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर करवाकर दोनों को जेल भिजवा दिया।
बिल्हौर के सीओ के अनुसार, यहां चार महीने पहले गौवंश लदा एक ट्रक पकड़ा गया था। ट्रक मकनपुर चौकी में खड़ा था। इस ट्रक के टायर-ट्यूब एकदम नए थे। चौकी इंचार्ज राकेश प्रताप सिंह ने अंकुर कटियार से ये टायर-ट्यूब खोलकर पुराने लगाने का सौदा कर लिया। इस काम में ठठिया (कन्नौज) में तैनात सिपाही अशोक गिहार भी शामिल था। बुधवार देर रात अंकुर ने एसआई की मौजूदगी में ट्रक के टायर-ट्यूब बदल दिए। चौकी में ही तैनात कॉन्स्टेबल ने इसकी जानकारी सीओ और एसओ को दी। मौके पर दोनों अफसरों के पहुंचनते ही अंकुर नए टायर लेकर भाग निकला। पूछताछ में एसआई राकेश दोनों अफसरों से झगड़ने लगा। एसएसपी के सुनील इमैनुअल के आदेश पर राकेश प्रताप सिंह और अशोक के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई। गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। टायर खरीदने वाले युवक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।