Breaking News

2015-16 में वृद्धि दर छह प्रतिशत से ज्‍यादा होगी : जयंत सिन्हा


नई दिल्‍ली। नए वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भरोसा जताया है कि देश की सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2015-16 में छह प्रतिशत के आंकड़े को पार कर जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रोजगार सृजन व मुद्रास्फीति प्रबंधन होगी।
सिन्हा ने पदभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वृद्धि दर तेज होगी और इसमें उत्तरोत्तर बढोतरी होगी। अगले साल हम 6 से 6.5 प्रतिशत के आंकड़े को लांघ जाएंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था आगामी वर्षों में सात से आठ प्रतिशत की वृद्धि दर की ओर लौटेगी। 2013-14 में वृद्धि दर घटकर 4.7 प्रतिशत पर आ गई थी। चालू वित्त वर्ष में इसके 5.4 से 5.9 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है।आईआईटी-दिल्ली और हावर्ड बिजनेस स्कूल के छात्र रहे 51 वर्षीय सिन्हा ने उन 21 मंत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने कल राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी। सिन्हा ने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान बीमा विधेयक और वस्तु एवं एवं सेवा कर (जीएसटी) पर संविधान संशोधन विधेयक को आगे बढ़ाने में सफल रहेगी। शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू हो रहा है। बीमा कानून संशोधन विधेयक का उल्लेख करते हुए सिन्हा ने कहा कि जब यह संसद में आएगा, हमें विश्वास है कि हम जरूरी समर्थन जुटा जाएंगे। इस विधेयक के तहत बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।