Breaking News

हर जिले में खुलेगा मिनी CMO आफिस

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में खोले गए मिनी पीएमओ के जवाब में समाजवादी पार्टी जनता की शिकायतें सुनने के लिए हर जिले में अपना दफ्तर खोलने जा रही है। यह दफ्तर मिनी सीएमओ की तरह काम करेगा और जनता की समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाएगा।
इन समस्याओं का बाकायदा रेकॉर्ड रखा जाएगा। समस्याएं दूर हो जाएंगी तो जनता को इस बाबत सूचना भी भेजी जाएगी। इसकी शुरुआत सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन 22 नवंबर को होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय खोला है। इसमें बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने में मदद करते हैं। सीएम अखिलेश यादव ने भी इसी नक्शेकदम पर चलते हुए एक ऑफिस खोलने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी वाराणसी के जिलाध्यक्ष सतीश फौजी का कहना है वाराणसी में नरेंद्र मोदी के संसदीय चुनाव में जीतने के बाद खुले उनके संसदीय कार्यालय से जनता को जो अपेक्षाएं थी, उसके कारण निराश होना पड़ा। 100 दिन से ज्यादा होने के बाद भी आज तक किसी की कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में जनशिकायतों की सुनवाई के एक दफ्तर खोलने का निर्णय लिया है। इस कार्यालय के खुलने के बाद जनता को अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिला स्तर से मुख्यमंत्री तक के स्तर की समस्याओं का समाधान इस दफ्तर से होगा। भेलूपुर के पास ललिता सिनेमा में इस दफ्तर का उद्‌घाटन 22 नवंबर को होगा। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर 76 किलो का केक काटने के साथ इसका उद्‌घाटन होगा। इस मौके पर 51 साइकलें भी बांटी जाएंगी और सपा के पुराने 21 कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। सपा ने हर जिले में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए दफ्तर खोलने के निर्देश दिए हैं। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जनता को भटकना न पड़े। अब जिलों में खुले दफ्तरों में बैठने के लिए जिलाध्यक्षों के साथ स्थानीय मंत्रियों और विधायकों की भी ड्यृटी लगायी गई है।