महिला लुटेरों ने पांच लाख का डाका डाला
नई दिल्ली। यह बात सुनकर आप जरूर चौंक जाएंगे कि महिला लुटेरों के गिरोह ने पांच लाख
रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया लेकिन यह सही है। गाजियाबाद के एक
प्रिंटिंग प्रेस में 13 महिला लुटेरों के एक गिरोह ने पांच लाख रुपए से
अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
यह घटना अपने आप में अनोखी है।
इस लूट की वारदात को अंजाम औरतों ने ही दिया है इस बात का पता उक्त प्रेस
में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज से पता चला है। यह घटना गाजियाबाद के कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्लॉट
नंबर ई-2017 में घटित हुई। जब प्रेस के मालिक विनीत त्यागी वहां आए तो वहां
के प्रमुख प्रवेश द्वार और प्रेस के शेड को खुला पाया। करीब से देखने पर
पता चला कि प्रिंटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली 500 फोटो सेंसिटिव
ऐल्युमिनियम की प्लेटें गायब थीं। गायब प्लेटों की कीमत करीब पांच लाख रुपए
है। विनीत ने जब प्रेस के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी
कैमरों के फुटेज को खंगाला तो यह देखकर वह दंग रह गए कि लूट की वारदात को
एक ऐसे गिरोह ने अंजाम दिया है जिसमें सभी सदस्य 20 साल के आसपास की
लड़कियां थीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अन्य प्रकार के अपराध जैसे जूलरी
स्टोर या दुकानों में चोरी, भीड़-भाड़ वाले समय में जेबें काटना आदि में
लड़कियों का शामिल होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन, 13 लड़कियों के गिरोह
के जरिए 14 मिनट में लूटपाट की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना निश्चय ही
नया और चौंका देने वाला मामला है।