एमपी में रंगे हाथों रिश्वत लेते पकडा गया पटवारी
MP के माखननगर के गनेरा हल्के के पटवारी बलराम दुबे को मंगलवार को
लोकायुक्त टीम ने 4000 रु. की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। पटवारी को जैसे
ही कार्रवाई का अंदाजा हुआ, उसने नोट मुंह में रखे और चबाने लगा।
घटना के बाद जब पटवारी का मुंह धुलवाया गया, तो नोटों पर लगे कैमिकल के कारण उसका मुंह लाल हो गया। लोकायुक्त टीम के डीएसपी जयराम रघुवंशी के अनुसार, किसान शिवनारायण पाल ने इटारसी के अनिल गुरबानी से 4 एकड़ जमीन खरीदी थी। उन्होंने इसके नामांतरण के लिए पटवारी बलराम से संपर्क किया तो उसने 5000 रु. मांगे। फरियादी ने इसमें से 1000 रु. एक अक्टूबर को पटवारी को दे दिए और लोकायुक्त को शिकायत भी कर दी। योजना बनाकर लोकायुक्त की टीम ने बलराम को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद जब पटवारी का मुंह धुलवाया गया, तो नोटों पर लगे कैमिकल के कारण उसका मुंह लाल हो गया। लोकायुक्त टीम के डीएसपी जयराम रघुवंशी के अनुसार, किसान शिवनारायण पाल ने इटारसी के अनिल गुरबानी से 4 एकड़ जमीन खरीदी थी। उन्होंने इसके नामांतरण के लिए पटवारी बलराम से संपर्क किया तो उसने 5000 रु. मांगे। फरियादी ने इसमें से 1000 रु. एक अक्टूबर को पटवारी को दे दिए और लोकायुक्त को शिकायत भी कर दी। योजना बनाकर लोकायुक्त की टीम ने बलराम को गिरफ्तार कर लिया।