डायमंड कंपनी ने दिवाली बोनस में दिए जूलरी, फ्लैट और कार
सूरत। दिवाली के अवसर पर कर्मचारियों को बोनस और उपहार दिए जाते हैं। लेकिन किसी
को तोहफे के तौर पर कार, फ्लैट या जूलरी मिले तो उसकी दिवाली सचमुच चमकदार होगी।
सूरत की हरिकृष्णा एक्सपोर्ट्स कंपनी ने अपने करीब 1,200 कर्मचारियों को
कार, फ्लैट और जूलरी दिए हैं।
6,000 करोड़ रुपये की
डायमंड कंपनी हरिकृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने अपने
कर्मचारियों को कहा है कि वे कार, फ्लैट या जूलरी में से जो चाहे, चुन लें।
कंपनी ने यह बोनस अपने लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत दिया है। ढोलकिया ने कहा, 'मेरे सारे
सपने मेरे कर्मचारियों के जरिए ही सच हुए हैं। सभी कर्मचारियों और
इंजीनियर्स के लिए टारगेट तय किया गया था और उन्होंने इसे हासिल कर लिया।
यह पूरे हरिकृष्णा परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है। हम दुनिया की पहली ऐसी
कंपनी है जिसने सभी 1,200 कर्मचारियों में से हरेक को लगभग 3.60 लाख रुपये
का परफॉरमेंस इनसेंटिव दिया है। इसके तहत उन्होंने करीब 500 कर्मचारियों को कार, 570 को गहनें और 207 लोगों को फ्लैट की चाबी दी।