तिब्बतियों ने नई दिल्ली में किया प्रदर्शन
नई दिल्ली। दर्जनों तिब्बतियों ने शुक्रवार सुबह होटल ताज पैलेस के
बाहर प्रदर्शन किया जहां भारत दौरे पर आए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ठहरे
हुए हैं। तिब्बती प्रदर्शनकारियों ने चीन विरोधी नारे लगाए। उनके हाथों में
तख्तियां थीं जिनपर 'स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है', 'तिब्बत की
स्वतंत्रता, भारत की सुरक्षा' जैसे नारे लिखे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ तिब्बतियों ने होटल ताज पैलेस
परिसर में घुसने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस
ने हंगामा जारी रखने पर कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।
इसके बाद होटल ताज पैलेस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।