यूपी: मंदिर में गणेश प्रतिमा तोड़ने पर बवाल
मुरादाबाद। मुरादाबाद के जगतपुर गांव में बुधवार रात दो समुदाय आमने
सामने आ गए। एक पक्ष के युवकों ने लाउड स्पीकर जबरन बंद कराकर मंदिर पर लगी
गणेश प्रतिमा तोड़ दी। गांव में मंदिर के पास पिछले दो दिन से कीर्तन हो रहा था।
बुधवार शाम भंडारे का आयोजन किया था। रात गांव के अधिकांश लोग खाना खाकर जब अपने घर लौट गए तो भंडारे के
आयोजनकर्ताओं में से एक युवक ने मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर से उन लोगों को
बुलाने के लिए एनाउंसमेंट कराया, जो भंडारे में शामिल होने से रह गए थे। तभी
दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए। उन्होंने अजान का वक्त बताते हुए विरोध किया।
आरोप है कि उनमें से एक पक्ष ने मंदिर पर चढ़कर प्रतिमा तोड़ दी। विरोध
करने पर पप्पू, लाखन सिंह आदि कई लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद जमकर संघर्ष हुआ। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और
प्रतिमा तोड़ने वालों की तलाश में दबिश दी। एसपी सिटी वैभव कृष्ण ने बताया कि अजान के वक्त पर मंदिर का
लाउडस्पीकर बजने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष ने प्रतिमा
खंडित कर दी। इससे आक्रोश बढ़ा। मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ
कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने किसी
तरह लोगों को शांत कराया और खंडित प्रतिमा को अपने साथ ले गई और गांव
में पुलिस तैनात कर दिया गया है।