Breaking News

ज्योति हत्याकांड: पुलिस अफसर ने कहा 'गलतियां हो जाती हैं'

कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस हत्या आरोपियों से पब्लिकली प्यार-दुलार दिखाने से भी परहेज नहीं करती है। ज्योति हत्याकांड के अभियुक्त पीयूष श्याम दासानी की पीठ पर प्यार से हाथ फेरते, उसको दुलराते हुए और माथा चूमते हुए कहा ‘भूल तो सबसे हो जाती है, यह अपराधी नहीं है’।
ये प्यार भरे बोल सीओ स्वरूपनगर राकेश नायक के मुख से फूटे तो बवाल मच गया। पिछले हफ्ते कानपुर में बिजनेसमैन पीयूष श्याम देसानी ने अपनी पत्नी ज्‍योति को अगवा कर उसका कत्ल करवा दिया था। बाद में जब उस पति को थाने लाया गया तो थाने के अंदर सीओ साहब को उस पर प्यार आ गया और उन्‍होंने आरोपी का माथा चूम लिया। वो भी बाकायदा कैमरे के सामने। हालांकि सीओ नायर को हत्या आरोपी पीयूष का माथा चूमना काफी महंगा पड़ गया है। उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें स्वरूप नगर थाने से हटा दिया गया है। कानपुर जोन के आईजी आशुतोष पांडे ने कहा, 'सीओ नायर ने जो किया वह पूरी तरह गलत है। उसका न कोई तर्क है न कोई मतलब। मुझे समझ में नहीं आया कि वह अपनी इस हमदर्दी से क्या दिखाना चाहते थे। उन्हें न सिर्फ इस केस से बल्कि स्वरूप नगर थाने से भी हटाया जा रहा है। अब उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं होगा।