Breaking News

यूपी: गैंगरेप में सुलग उठा सिकंदराराऊ

हाथरस। दूसरे समुदाय के दबंगों द्वारा दलित युवती के साथ गैंगरेप करने और फिर जिंदा जलाने की वारदात के बाद कस्बा सिकंदराराऊ सुलग उठा। आक्रोशित भीड़ ने थाने के सामने जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया।
बेकाबू भीड़ ने गुरिल्ला युद्ध की तर्ज पर पुलिस को जमकर दौड़ाया। इस दौरान कोतवाली को फूंकने की कोशिश की, वहीं थाने परिसर में खड़े सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दर्जन भर दुकानें और खोखे आग के हवाले कर दिए गए, वहीं साथ ही पथराव में एडीएम समेत दर्जन भर पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए। उपद्रव के चलते पूरे छह घंटे तक जीटी रोड और रेलवे यातायात प्रभावित रहा। कमिश्नर टी वैंकटेश ने कस्बे का दौरा किया, वहीं प्रभारी डीआईजी मोहित गुप्ता का कहना है कि उपद्रवियों पर रासुका और गैंगस्टर लगाया जाएगा। गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद ही सिकंदराराऊ में तनाव व्याप्त हो गया था। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा था, इसलिए यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं मामला दूसरा रूप न ले ले। अधिकारी सतर्क थे और खुद डीएम, एसपी ने मौके पर जाकर स्थिति देखी थी। वारदात हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ की है। मौहल्ला नौरंगाबाद निवासी युवती की बीते साल इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में शादी हुई थी। 13 जुलाई को कस्बे के ही चार दबंग युवती की ससुराल पहुंचे और उसे अगवा कर ले आए। आठ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और जिंदा जला दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव सुबह सात बजे सिकंदराराऊ पहुंचा तो भीड़ बेकाबू हो गई। शव को कोतवाली के सामने दिल्ली-कानपुर मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया। भीड़ अभियुक्तों की गिरफ्तारी और फांसी दिए जाने की मांग कर रही थी। उधर जीटी रोड जाम हुआ तो एडीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पहले तो भीड़ को जाम खोलने को समझाया, लेकिन जब नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इससे बौखलाई भीड़ भड़क गई। दोनों ओर से पुलिस और प्रशासन के अफसरों को घेर लिया। रेलवे ट्रैक पर जमी भीड़ ने जमकर पथराव किया। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी तो भीड़ उग्र हो गई। अफसरों और पुलिस को दौड़ा दिया। हालात इस कदर खराब हुए कि एडीएम उदईराम, एसडीएम सतीश पाल, इंसपेक्टर समेत दर्जन भर पुलिस कर्मी चुटैल हो गए। हारकर पुलिस और अधिकारियों ने कोतवाली में घुसकर जान बचाई।प्रभारी डीआईजी मोहित गुप्ता ने बताया कि गैंगरेप में सिंकराराऊ निवासी जीशान, भुल्लन, वकील व तौफीक को नामजद किया गया है, वहीं चार अन्य अज्ञात हैं। इनमें से वकील और भुल्लन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी को चार पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। गैंगरेप अभियुक्तों पर भी रासुका तामील कराई जाएगी।