रेप के आरोप में बॉलिवुड ऐक्टर इंद्र कुमार गिरफ्तार
मुम्बई। बॉलिवुड ऐक्टर इंद्र कुमार
पर एक मॉडल ने रेप का आरोप लगाया है। इंद्र कुमार को वर्सोवा पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है। उन पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' समेत करीब एक दर्जन फिल्मों में काम कर चुके
इंद्र कुमार पर 23 वर्षीय एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि रोल दिलाने के
बहाने से इंद्र कुमार उसके साथ रेप कर रहे थे। इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद ब्रहम्बे ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया
है कि इंदर कुमार ने पिछले तीन दिनों में दो बार उसका यौन उत्पीड़न किया है
जिसने उसे बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिका दिलाने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कल अदालत
में पेश किया जाएगा। पीड़िता ने यह दावा भी किया कि उस पर हमला किया गया और
बीयर की एक बोतल से उस पर वार किया गया तथा बीती रात से उपगनरीय अंधेरी के
उसके घर में उसे बंधक बना कर रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र पारमले ने बताया कि उसके शरीर पर झुलसने
के निशान हैं जिससे संकेत मिलता है कि अभिनेता ने उसे सिगरेट से दागा था।
पुलिस ने बताया कि कुमार और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच कल शाम अंधेरी स्थित
सेवन बंगला के शांतिनिकेतन इमारत स्थित अपने आवास में तीखी बहस हुई थी।
पल्लवी और कुमार एक ही इमारत में अलग-अलग फ्लैट में रहते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपने तनावपूर्ण संबंध को लेकर वे दोनों तलाक
लेना चाहते थे। आपस में बहस होने के बाद पल्लवी वर्सोवा पुलिस थाना गई जहां
उसने अपने पति पर किसी अन्य महिला के साथ विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप
लगाया।