Breaking News

मोदी को धमकी देने वाले मसूद के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद पर केस दर्ज किया गया है। सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने उन्मादी बयान देकर पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। इमरान ने सरेआम बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी दी है।
गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आए इमरान मसूद ने भाषण को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि मोदी की बोटी-बोटी कर देंगे, उनका कहना है,'उत्तर प्रदेश गुजरात नहीं है। गुजरात में केवल 4% मुसलमान हैं, उत्तर प्रदेश में 22% मुसलमान हैं। मैं उसे सबक सिखाऊंगा क्योंकि मैं जानता है कि उसे कैसे माकूल जवाब दिया जा सकता है। कांग्रेस उम्मीदवार अपने भाषण में लोगों को अपनी ताकत का अहसास कराने और नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी करने की बात कहने के अलावा कानून व्यवस्था को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। वह एक छोटे से बच्चे को भी इतना दबंग बनाने की बात कर रहे है कि अगर कानून तोड़ने पर कोई दरोगा उसे रोकने की कोशिश करे तो बच्चा भी दरोगा को हड़का सके। चुनाव आयोग ने इमरान के इस भाषण का ब्योरा तलब किया है। इमरान का बयान कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया है और पार्टी ने इस पर चुप्पी साध ली है।