Breaking News

भारती एयरटेल के नए MD बनेंगे गोपाल विट्टल

नई दिल्‍ली। भारती एयरटेल के ज्वाइंट एमडी और सीईओ (इंडिया) गोपाल विट्टल की तरक्की हो गई है। उन्हें कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया जा रहा है। इससे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर के टॉप प्रोफेशनल एग्जिक्यूटिव के तौर पर उनकी पोजीशन और मजबूत हो गई है।
विट्ठल की पदोन्नति ने उन्हें फ्यूचर के वन भारती ऑर्गनाइजेशन की अगुवाई करने के लिए स्वाभाविक कैंडिडेट बना दिया है। भारती एयरटेल के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ (इंटरनेशनल) अपने पद से हटेंगे और भारती एयरटेल नीदरलैंड्स बीवी के चेयरमैन बनेंगे। भारती एयरटेल नीदरलैंड्स भारती के अफ्रीकी कारोबार की होल्डिंग कंपनी है। कोहली पिछले कुछ सालों से भारती के इंटरनेशनल ऑपरेशंस को देख रहे थे और नैरोबी (केन्या) से कामकाज कर रहे थे। वह हाल में ही दिल्ली लौटे थे। अफ्रीका के लिए हाल में ही सीईओ अप्वाइंट किए गए क्रिश्चियन डी फारिया, कोहली को रिपोर्ट करेंगे। एक सीमा तक कैपिटल एक्सपेंडिचर अप्रूव करना और लोगों की रिस्पॉन्सिबिलटी तय करने जैसी कुछ ताकतें जो अब तक मित्तल के पास थीं, वे अब नए एमडी के पास चली जाएंगी। भारती के स्पोक्समैन ने इस बारे में कमेंट करने से इनकार कर दिया। इस डिवेलपमेंट की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया, 'भारती के चेयरमैन सुनील मित्तल और कंपनी के सबसे बड़े फॉरेन शेयरहोल्डर सिंगटेल दोनों ही विट्ठल के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं और उनका प्रमोशन इसी का इनाम है।