केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की शुक्रवार की देर शाम नई दिल्ली
के पांच सितारा होटल 'लीला' के कमरा नंबर 345 में संदिग्ध परिस्थितियों
में मौत हो गई। फिलहाल सुनंदा का शव दिल्ली के एम्स अस्पताल में है और
पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा होगा कि मौत की असली वजह क्या है।
वहीं, दूसरी तरफ इस मौत के मामले में शशि थरूर से पुलिस अधिकारियों की
मौजूदगी में एसडीएम ने काफी देर तक पूछताछ की। इसके बाद थरूर के सीने में
दर्द होने लगा, जिसके कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। स्थिति सुधरने
के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सुनंदा पुष्कर की मौत की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी है। यह गुत्थी
पोस्टमार्टम के बाद ही सुलझने की उम्मीद है। सुनंदा का शव एम्स लाया जा
चुका है, जहां डॉ. सुधीर गुप्ता की अगुवाई में 3 डॉक्टरों का पैनल
पोस्टमार्टम करेगा। इसबारे में जानकारी देते हुए डॉ. गुप्ता ने बताया कि
पोस्टमार्टम में करीब 2 घंटे का वक्त लगेगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी होगी। हाल ही में सुनंदा, थरूर और पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को लेकर छिड़ा
ट्वीट विवाद सुर्खियों में रहा था। पुष्कर ने तरार पर पति पर डोरे डालने और
उनकी शादी तोडऩे की कोशिश करने का आरोप भी लगाया था। पुलिस को सुनंदा की
मौत की सूचना शशि थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार ने दी।