मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठन बांट रहा है किताब
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दंगों की पृष्ठभूमि पर लिखी गई पुस्तक ‘फैसला आपका’ को लेकर
विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बांटी जा रही इस किताब को
लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।
जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में 27 अगस्त को छेड़छाड़ को लेकर हुए
विवाद में तीन युवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद पहले खालापार और फिर नंगला
मंदौड़ में हुई महापंचायतों के बाद सात सितंबर को जिले में दंगा भड़क गया
था। इस हिंसा में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग राहत
शिविरों में पहुंच गए थे। दंगे के चार माह बीतने के बाद जब हालात तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं।
पिछले कुछ समय से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बांटी जा रही ‘फैसला आपका’
किताब में दंगे के कारणों और इन्हें रोकने के साथ ही अन्य सामग्री दी गई
है। इसके साथ ही भीतर के पृष्ठों पर कवाल में हुई दो युवकों की मौत के बाद
उनकी लाशों तथा दंगे के बाद विभिन्न समाचार पत्रों में की गई कवरेज की
कटिंग की फोटो प्रकाशित की गईं है। किताब के कंटेंट को लेकर कुछ
लोगों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत कर इसके बांटे जाने पर आपत्ति जताई थी।
यह भी आरोप लगाया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में दंगे का फायदा उठाने के लिए
भाजपा अथवा अन्य किसी हिंदूवादी संगठन की ओर से किताब प्रकाशित कर बांटी
जा रही है। पुलिस प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय पत्र जारी कर सभी पुलिस थानों को चौकसी के निर्देश दिए हैं।