Breaking News

भारत ने वेस्‍टइंडीज को पारी और 51 रनों से हराया

कोलकाता। अपना पहला टेस्ट खेल रहे दोनों खिलाड़ियों रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के उत्कष्ट प्रदर्शन और रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड खेल से भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही पारी और 51 रन से हराकर सचिन तेंदुलकर की विदाई सीरीज का शानदार आगाज किया। रोहित (177) और अश्विन (124) ने सातवें विकेट के लिए 280 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जिससे भारत ने आज यहां अपनी पहली पारी में 453 रन बनाकर 219 रन की विशाल बढ़त हासिल की। ईडन गार्डन्स की विकेट पर गेंद नीचे रह रही थी और ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। भारतीय पारी लंच से ठीक पहले समाप्त हुई और इसके बाद दूसरे और तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों विशेषकर शमी और अश्विन का जलवा देखने को मिला जिससे वेस्टइंडीज की टीम 168 रन पर ढेर हो गयी। शमी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। रेकॉर्ड नरेंद्र हिरवानी के नाम हैं जिन्होंने वर्ष 1994 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 विकेट लिए थे। शमी ने पहली पारी में भी 4 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में शमी ने 47 रन देकर 5 विकेट लिए और वेस्ट इंडीज के वापसी के रास्ते बंद कर दिए। अश्विन ने भी दूसरी पारी में 46 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वेस्ट इंडीज के लिए चंद्रपॉल ने सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 14 नवंबर से खेला जाएगा, जो सचिन तेंडुलकर का 200वां और अंतिम टेस्ट मैच होगा।