Breaking News

कानपुर - ग्रीनपार्क में बदलाव की प्रक्रिया प्रारम्‍भ

कानपुर। ग्रीनपार्क में अंतर्राष्ट्रीय मैचों को लेकर चार साल का सूखा खत्म होने के बाद अब नई पहल भी शुरू हो गई है। यहां दो जर्जर दीर्घाओं को तोड़कर नई पवेलियन बनाने पर मंथन शुरू हो गया है। स्थानीय अफसरों ने खेल निदेशालय को प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसे नए साल में हरी झंडी मिलने की संभावना हैं।
गौरतलब है, छात्र दीर्घा को खत्म कर ग्रीनपार्क में डायरेक्टर्स व वीआईपी पवेलियन का निर्माण 26 करोड़ से कराया गया है। वीआईपी पवेलियन से सटी ई-पब्लिक जर्जर होने की वजह से इस बार काफी जद्दोजहद हुई और आखिर में क्षमता के आंकलन के बाद यहां दर्शक बैठे। वहीं, डी चेयर में टेंट की कुर्सियां डालनी पड़ीं। अब इन दोनों दीर्घाओं को खत्म कर मीडिया सेंटर तक नई पवेलियन बनाने की तरफ कदम बढ़ गए हैं। स्थानीय खेल अफसरों ने खेल निदेशालय को इसका प्रस्ताव भी भेजा है। जनवरी के आखिरी तक इस पर मुहर लगी तो ग्रीनपार्क के लुक में अहम बदलाव दिखेंगे।