Breaking News

नरेन्‍द्र मोदी को दी जायेगी वीआईपी सुरक्षा

नई दिल्ली। बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को अब प्रधानमंत्री और दूसरे चुनिंदा वीआईपी की तर्ज पर सुरक्षा मिलेगी। यह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा नहीं होगी लेकिन इसकी सारी व्यवस्थाएं उसी तर्ज पर होंगी।
पटना में 27 अक्टूबर को हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट के बाद संदिग्धों से पूछताछ में कथित तौर पर यह बात सामने आई कि इंडियन मुजाहिदीन मोदी की हत्या करना चाहता है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने उन्हें एडवांस सिक्यॉरिटी (एएसएल) वाली सुरक्षा देने दी है। इस तरह की सुरक्षा पाने वाले वीआईपी के दौरे से पहले मिनट-दर-मिनट की सुरक्षा व्यवस्था का खाका स्थानीय पुलिस और दूसरी स्थानीय निकायों के साथ मिलकर पहले से तैयार कर लिया जाता है।गौरतलब है कि आज रात मोदी फिर पटना पहुंचने वाले हैं। शनिवार को वह अपनी 'सांत्वना यात्रा' के तहत उन छह परिवारों से गांवों में जाकर मिलेंगे, जिनके अपने हुंकार रैली के दिन पटना में सीरियल ब्लास्ट के दौरान मारे गए थे। सबसे पहले वह पटना जिले के गौरीचक गांव जाएंगे। एक सप्ताह के भीतर मोदी की दूसरी बिहार यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट है। गांधी मैदान में विस्फोट को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है। इसलिए पुलिस प्रशासन इस बार पूरी तरह से मुस्तैद है।