पार्श्वगायक सोनू निगम को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी
मुम्बई। सोनू निगम के मुताबिक पिछले कुछ समय से 'डी' कंपनी के डॉन छोटा शकील की तरफ से सोनू को धमकी भरे फोन कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं। सोनू ने टाइम्स ऑफ इंडिया को चिट्ठी लिख कर बताया था कि छोटा शकील उन पर भारत जोतवानी के साथ काम करने
के लिए दबाव डाल रहा है।
एक निजी चैनल से बातचीन में भारत जोतवानी ने कहा
कि वो छोटा शकील को नहीं जानता। जोतवानी ने कहा कि सोनू निगम उनके अच्छे
दोस्त हैं और वो उनके साथ आगे भी काम करना चाहेंगे। धमकी में सोनू निगम को उनकी
शो आयोजित करने वाली ईवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी के साथ जारी करार को तोड़कर
दुबई स्थित डॉन की बताई कंपनी से करार करने को कहा जा रहा है। डॉन ने सोनू निगम को धमकी में कहा है कि अगर सोनू निगम ने उनका कहना नहीं माना तो मुम्बई के एक बड़े प्रभावशाली परिवार
की महिला के साथ सोनू निगम की मित्रता की पोल खोलकर उन्हें बदनाम कर दिया
जाएगा। अंडरवर्ल्ड डॉन का दावा है कि उसके पास सोनू निगम और उनकी इस महिला
मित्र के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है।सोनू निगम इस वक्त विदेश
में मौजूद हैं, लिहाजा इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत (एफआईआर) दर्ज
नहीं करवाई है, लेकिन सोनू ने मुंबई पुलिस को फोन पर इस पूरे मामले की
जानकारी दे दी है, पुलिस इस शिकायत के बाद उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,
छोटा शकील चाहता है कि सोनू निगम यह करार दुबई में बसे डॉन के खास अल्ताफ
की कंपनी के साथ करार करें। पिछले एक महीने में छोटा शकील और अल्ताफ ने इस
सिलसिले में कई बार सोनू निगम को फोन किया और जब उन्होंने उनके कॉल उठाने
बंद कर दिए, तो उन्होंने एसएमएस में धमकियां देनी शुरू कर दीं।