Breaking News

26/11 के आरोपियों के खिलाफ सुनवाई शुरू क्यों नहीं हुई :ओबामा

वॉशिंगटन। अमेरिका ने इस बार पाकिस्तानी सरकार को जोर का झटका दिया है। मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमला मामले की पाकिस्तान में सुनवाई की धीमी गति पर भारत की चिंता से सरोकार रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पूछा कि मुंबई के हमलावरों के खिलाफ सुनवाई अब तक शुरु क्यों नहीं हुई है।
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ओबामा के साथ दो घंटे की मुलाकात के तत्काल बाद शरीफ ने संवाददाताओं को बताया 'ओबामा ने पूछा कि भारत में ( मुंबई में )  हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ सुनवाई अब तक क्यों शुरु नहीं हुई।’’ शरीफ ने कहा कि मुलाकात के दौरान अमेरिकी प्रेजिडेंट ने जमात-उद-दावा (जेयूडी), सीमा पार से आतंकवाद और अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी का मुद्दा भी उठाया। डॉक्टर अफरीदी इन दिनों जेल में बंद हैं। विस्तृत ब्यौरा दिए बिना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा ''उन्होंने (ओबामा ने) डॉ. शकील अफरीदी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने सीमा पार की गतिविधियों पर तथा जमात-उद-दावा के बारे में भी बात की। शरीफ ने पत्रकारों को बताया कि कश्मीर सहित भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कश्मीर मुद्दे का कौन सा पहलू उन्होंने उठाया और न ही उन्होंने इस पर ओबामा की प्रतिक्रिया के बारे में कोई बात की।