पटना रैली के लिये राष्ट्रपति ने बीजेपी का आग्रह स्वीकार किया
नई दिल्ली। पटना में 27 अक्टूबर को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली पर मचा सियासी घमासान थम गया है। गुरुवार को राष्ट्रपति
प्रणव मुखर्जी ने बीजेपी के आग्रह को स्वीकारते हुए 27 तारीख को अपना बिहार
का क्रार्यक्रम रद्द कर दिया है।
राष्ट्रपति अब 26 अक्टूबर को पटना जाएंगे
और उसी दिन दिल्ली वापस लौट आएंगे। बीजेपी ने इसके लिए राष्ट्रपति को
धन्यवाद दिया है। पटना में 27 अक्टूबर को
बीजेपी की प्रस्तावित रैली के दिन ही बिहार सरकार ने राष्ट्रपति का
कार्यक्रम रख दिया था। बीजेपी ने इसे बिहापटना रैलीर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की
साजिश करार दिया था। बीजेपी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जानबूझकर 27
अक्टूबर को राष्ट्रपति का कार्यक्रम रख रहे हैं। वह नरेंद्र मोदी
की रैली कोे डिस्टर्ब करना चाहते हैं। इसके बाद से बिहार में बीजेपी और
जेडी(यू) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो गया। पार्टी के कार्यकर्ता 26 को राष्ट्रपति और 27 को नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।