Breaking News

जम्‍मू-कश्‍मीर विधान सभा में जनरल के बयानों पर हंगामा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह के आरोपों के खिलाफ राज्य विधानसभा में लाए गए विशेषाधिकार प्रस्ताव (प्रिविलेज मोशन) पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टी पीडीपी ने भी समर्थन किया। सिंह ने कुछ खास कामों के लिए राज्य के नेताओं को धन देने की बात कही थी।
नैशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सिंह को समन भेजने की मांग की। मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही नैशनल कॉन्फ्रेंस और विपक्षी पीडीपी सदस्यों ने सिंह के मुद्दे पर खूब हंगामा किया। विधानसभा स्पीकर ने सदन को भरोसा दिलाया कि इस मामले में सिंह को समन भेजा जाएगा। इससे पहले पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में मारे गए नागरिकों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगत प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्पीकर ने मान लिया।