Breaking News

नवाज शरीफ के साथ पीएम करेंगे पहली मुलाकात

वाशिंगटन। आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका से समर्थन हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे और संभावना है कि वह शरीफ से कहेंगे कि वह अपनी जमीन पर सक्रिय और भारत में हिंसा फैलाने वाले आतंकी तत्वों पर अंकुश लगाएं।
जम्मू के निकट गुरुवार को हुए आतंकी हमले की स्याह पष्ठभूमि में होने जा रही इस उच्च स्तरीय बैठक को लेकर लगाई जा रही उम्मीदें कम हो चली हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी बातचीत के बाद मीडिया ब्रीफिंग में इस बैठक को भारतीय उपमहाद्वीप में सक्रिय आतंकवाद के मुद्दे से जोड़ा था। प्रधानमंत्री सिंह यह स्पष्ट कर चुके हैं कि द्विपक्षीय वार्तालाप में प्रगति इस बात पर निर्भर करेगी कि पाकिस्तान अपनी धरती पर सक्रिय आतंकी समूहों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। सिंह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए कल रात वाशिंगटन से यहां पहुंचे और वह शरीफ के इस साल जून में सत्ता संभालने के बाद उनसे पहली  मुलाकात करने जा रहे हैं। उम्मीद है कि मुलाकात के दौरान दोनो नेता संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में मौजूद मुश्किलात को समाप्त करने के तरीकों और द्विपक्षीय संबंधों पर बात करेंगे। शरीफ भारत के साथ संबंधों को सुधारने के प्रति वचनबद्ध हैं और वह एक नई शुरुआत के लिए सिंह के साथ मुलाकात को लेकर आशान्वित हैं। वह भारत के साथ ठोस और सार्थक बातचीत फिर शुरू करना चाहते हैं।