Breaking News

यूपी में होगी 5500 चिकित्सकों की सीधी भर्ती

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में चिकित्सा सेवाओं को और मजबूत करने के लिए 55 सौ नए चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है। लोक सेवा आयोग के माध्यम से चिकित्सकों की सीधी भर्ती होने के बाद चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों पर इनकी उपलब्धता हो सकेगी।
प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने बताया कि इस भर्ती के प्रस्ताव को लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स, मिडवाइफ और अन्य कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भी जल्दी ही भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्धता करने के लिए उनसे उनके द्वारा प्रतिदिन देखे गए मरीजों और किए गए ऑपरेशनों आदि की हर दिन की रिपोर्ट प्रति महानियंत्रक अधिकारी के जरिए महानिदेशक को माह की दस तारीख तक भेजा जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।